रिपोर्ट, वरुण सिंह 
UP NEWS । यूपी का अब हर थाना सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रहेगा, सरकार ने राज्य के हर थाने में सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना को हरी झंडी दे है, सीसीटीवी कैमरे लग जाने के बाद थाने में प्रताड़ना, भ्रष्टाचार व फरियादी की बात नहीं सुनने के मामले में कड़ी कार्रवाई की जा सकती है, सरकार सीसीटीवी कैमरा योजना पर 144.9 करोड़ रुपए खर्च करेगी, योगी सरकार ने थानों को सीसीटीवी की जद में लाने का फैसला किया है, इसके लिए प्रस्ताव पहले ही तैयार हो चुका था, लेकिन अब इसे कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है, इस योजना के तहत राज्य के सभी थानों में कैमरे लगाए जाएंगे, इसके अलावा प्रत्येक अंचल कार्यालय में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे, जनपद के थानों में 5 कैमरे लगाए जाएंगे, जिससे थानों में हर चीज पर नजर रखी जा सके, पुलिस विभाग के सूत्रों के मुताबिक, इस सीसीटीवी कैमरे में 12 महीने तक की फुटेज को सुरक्षित रखने की व्यवस्था होगी, सरकार को पुलिस थानों से लगातार उत्पीड़न की शिकायतें मिल रही हैं, खासकर दूर-दराज के इलाकों से, कई बार ऐसी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती हैं।व, इसके अलावा थाने में घूसखोरी की शिकायत व फरियादी की बात नहीं मानने की शिकायतें भी अधिकारियों तक पहुंच रही हैं, इसके लिए थानों में लगे सीसीटीवी कैमरे अब मदद करेंगे, गृह विभाग के सूत्रों के अनुसार उच्च गुणवत्ता वाले नाइट विजन कैमरे भी खरीदे जाएंगे, ताकि दूर-दराज के इलाकों में रात में भी पुलिस थानों पर सीसीटीवी से नजर रखी जा सके, लखनऊ में अत्याधुनिक कंट्रोल रूम से अब प्रदेश के हर क्षेत्र के थानों पर नजर रखना आसान हो जाएगा, मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि प्रस्ताव पहले भी तैयार किया गया था, इसमें 359 करोड़ खर्च किए जाने थे, अब इसके लिए 144.90 करोड़ रुपये का प्लान तैयार किया गया है।