AZAMGARH RAJNITI: कांग्रेसियों ने गाजे-बाजे के साथ निकाला जुलूस, मनोज सिंह बोले, नफरत की बाजार हुई बंद

(अतरौलिया) आजमगढ़ । कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री अंजली पाण्डेय के नेतृत्व में कांग्रेसियो ने कर्नाटक में कांग्रेस की बंपर जीत से उत्साहित होकर गाजे-बाजे के साथ मदियापार बाजार में जुलूस निकाला, और मिठाइयां बांट कर खुशी का इजहार करते हुए कर्नाटक की जनता का आभार व्यक्त किया तथा शीर्ष नेतृत्व तथा समस्त कांग्रेसजनों को कर्नाटक जीत पर बधाइयाँ दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनोज कुमार सिंह उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी थे, एवं कार्यक्रम का आयोजन अंजली पाण्डेय ने किया। आजमगढ़ कांग्रेस उपाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने कहा धीरे-धीरे देश से नफरत की बाजार बंद हो रही है, और मुहब्बत की दुकान खुल रही है। कर्नाटक ने पूरे देश को एक नया संदेश दिया है। कर्नाटक की जनता ने नफरत फैलाने वालों को पूरी तरह से नकार दिया है। राहुल गांधी जी के भारत जोड़ो यात्रा का अब असर दिखने लगा है, सांप्रदायिक शक्तियों को देश की जनता मुंहतोड़ जवाब दे रही है। कांग्रेस जनता से जुड़े मुद्दों पर लगातार बात कर रही है, काग्रेस की कर्नाटक से आरंभ हुई विजय यात्रा अब रुकने वाली नहीं है। इस मौके पर शीला भारती,यदुनाथ सिंह,विनीत रंजन, शैलेंद्र सिंह जगत नारायण, प्रदीप प्रजापति, प्रखर दुबे, श्याम सिंह, रमाशंकर दुबे, वीरेंद्र तिवारी, शशिकांत पांडे, मनोज, जितेंद्र मिश्रा, शमशुल हक,छविनाथ, भानु मिश्रा, अमित श्रीवास्तव आदि लोगों ने खुशी जाहिर की ।