रिपोर्ट, वरुण सिंह 

 

आजमगढ़। बरदह पुलिस ने जबरजस्ती जमीन पर कब्जा करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । वादिनी सीमा पत्नी प्रीतम धरीकार निवासी ग्राम जिवली थाना बरदह द्वारा थाने पर आकर लिखित तहरीर दिया गया कि अभियुक्त सीताराम सरोज पुत्र मंगली निवासी जीवली, राजेश सरोज पुत्र सीताराम निवासी जीवली द्वारा वादिनी की जमीन को कब्जा करने के लिए वादिनी की दिवाल  को गिरा दिया गया, तथा उसपर रखे सीमेन्ट के करकट को उखाडकर फेंक दिया गया व विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी गयी। लिखित तहरीर के आधार पर मु0 अ0 सं0 17/23 धारा 327/427/506 भादवि बनाम उपर्युक्त आदि 02 नफर पंजीकृत किया गया। सोमवार को उ0नि0 कमला सिंह यादव मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्त राजेश सरोज पुत्र सीताराम निवासी जिवली थाना बरदह को अभियुक्त के घर से समय करीब 20.15 बजे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।