गाजीपुर। जनपद के मुहम्मदाबाद कोतवाली अंतर्गत पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक बलवंत सिंह तथा क्षेत्राधिकारी हितेंद्र कृष्ण की देखरेख में चौकी प्रभारी कृष्ण प्रताप सिंह ने तीन पुरुष और एक महिला को गिरफ्तार किया। जिसने नकली सोने की चेन को बेचकर 3 लाख की ठगी की।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि शाहनिंदा चौकी प्रभारी कृष्ण प्रताप सिंह अपने हमराहीओं के साथ क्षेत्र में वारंटीओं, संदिग्धों की तलाश में घूम रहे थे ।उस समय फोन से गढ़वा मोहल्ला निवासी गोपाल राम पुत्र राम जी माली ने चौकी प्रभारी को यह सूचना दिया कि एक महिला और तीन पुरुष जो कि 1 वर्ष पहले सोने का हार नकली मुझे देकर 3 लाख की ठगी किए थे, वे चारों पुनः किराने की दुकान पर आर्टिफिशियल सुनहरे रंग की लड़ी लेकर आए हैं ।इस सूचना पर उपनिरीक्षक अपने हमराहीओं के साथ गोपाल राम के किराने की दुकान पर पहुंचे, जहां एक महिला और तीन पुरुष बैठाए गए मिले। चौकी प्रभारी ने बारी-बारी से नाम पूछते हुए उनकी तलाशी ली । उन्होंने अपने आप को खंजन पुरवा थाना कोतवाली शहर हरदोई निवासी बाबूलाल पुत्र स्वर्गीय हरि उम्र लगभग 55 वर्ष ,दूसरे ने संजय राम पुत्र रामजी उम्र लगभग 26 वर्ष और तीसरे ने श्याम सिंह पुत्र मानसिंह बताया ।महिला ने अपने आप को कृष्णा पत्नी बाबूलाल उम्र लगभग 52 वर्ष बताया। पुलिस ने इनके पास से एक अदद मोटरसाइकिल भी बरामद किया। गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक के अतिरिक्त हेड कांस्टेबल दीपक मिश्रा, प्रभाकर कुमार मिश्र, महिला कांस्टेबल सपना मौर्य उपस्थित थे। सभी को विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया।