मुबारकपुर, आजमगढ़। नपा चुनाव में भारी मतों से जीत मिलने के बाद मुबारकपुर की अध्यक्ष डॉ. सबा शमीम ने नगर की बेहतरी के लिए फिक्रमंद हैं। वह नगर में ड्रेनेज सिस्टम मजबूत करने के साथ ही नागरिक सुविधाओं में भी बड़ा बदलाव करना चाहती हैं। दावा है कि कस्बे की सभी सुविधाओं में आमूल-चूल परिवर्तन किया जाएगा। डॉ. सबा शमीम ने प्राथमिकता के आधार पर नगर में जलनिकासी, पेयजल आपूर्ति, सफाई-कूड़ा निस्तारण, गलियों की मरम्मत और पालिका में व्याप्त भ्रष्टाचार को दूर करने को अपनी प्राथमिकता बताई। उनका कहना है कि कस्बे में सबसे बड़ी समस्या जलनिकासी की है। कस्बे में पोखरियां खोदवाई जाएंगी। आबादी के बीच में पहले से रहीं पोखरियों को पाट लिया गया है। उन्हें अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा। पेयजल की व्यवस्था दूर करने के लिए जलकल विभाग के सभी ट्यूबवेल दुरुस्त कराए जाएंगे। इसके अलावा पाइपलाइन की मरम्मत के लिए किसी कंपनी को टेंडर दिया जाएगा। किसी भी तरह की दिक्कत होने पर जिम्मेदारी संबंधित कंपनी की होगी। कूड़ा निस्तारण के बेहतर उपाय किए जाएंगे। कूड़ा निस्तारण के लिए क्रशर का इस्तेमाल करेंगे। इसके अलावा गलियों में इंटरलॉकिंग का निर्माण कराया जाएगा।