रिपोर्ट, सुरेंद्र विश्वकर्मा। जौनपुर। बक्शा थाना क्षेत्र के कुल्हना मऊ गांव में दो युवकों की सड़क दुर्घटना में हुई मौत के बाद परिवार और ग्रामीणों की ओर से राष्ट्रीय राज्यमार्ग जाम करने के मामले में भाजपा नेता सहित 61 नामजद और 70 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है, इस मामले में पुलिस ने कई लोगों का शांतिभंग में चालान भी किया है, थानाध्यक्ष त्रिवेणी सिंह ने बताया कि मार्ग जाम करने एवं पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला करने के आरोप में सिकरारा थाना क्षेत्र के शुरुआर पट्टी गांव निवासी भाजपा नेता भूपाल सिंह उर्फ भोले, कुल्हना मऊ निवासी राजेन्द्र नोना, छोटक नोना, लाला, रामबाबू, शनि, विनोद, आशीष, बुधानी, राजेश, पिंकू, प्रीतम दिनेश, पिंटू दीपक सरोज सहित कुल 60 नामजद एवं 70 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है, अपर पुलिस अधीक्षक देहात शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बक्सा थाना क्षेत्र के कुल्हना मऊ के पास गांव के कुछ लोगों ने दो युवक की मौत के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग जाम किया था। उसको खुलवाने के लिए पुलिस पहुंची थी।