रिपोर्ट, मोहम्मद अकलेन। आजमगढ़ । जनपद के अलग-अलग दो स्थानों पर हुए एक्सीडेंट में जहां अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से रजिस्ट्रार कानूनगो की मौत हो गई, वही मुबारकपुर थाना क्षेत्र के गढ़वल बाजार के पास आजमगढ़ से दवा लेकर लौट रहे मोटरसाइकिल चालक ट्रक से पास लेते समय अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे पीछे बैठी उसकी मां की ट्रक में फंस जाने से मौत हो गई ‌‌।

संवाददाता मोहम्मद अकलेन के अनुसार फूलपुर कोतवाली से महज सात सौ मीटर दूर मुख्य डाक के सामने मंगलवार को अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से बाइक पर सवार रजिस्ट्रार कानूनगो दिनेश चौधरी (55) की मौत हो गई। वहीं बाइक चला रहा युवक घायल हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।घटना के बाद ट्रक चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अतरौलिया थाना क्षेत्र के भीलनपुर छपरा गांव निवासी दिनेश चौधरी 55 वर्ष पुत्र लालचंद फूलपुर तहसील में रजिस्ट्रार के पद पर कार्यरत थे।वे काफी दिनो से फूलपुर देहात में अपना निजी मकान बनाकर परिवार सहित रहते थे। दिनेश चौधरी मंगलवार को अपने मित्र फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के कनेरी गाँव निवासी प्रमोद चतुर्वेदी (45) के साथ तहसील में डियूटी करने जा रहे थे। बाइक प्रमोद चला रहा था। अभी वह मुख्य डाकघर के पास ही पहुंचे थे कि पीछे से आ रहे ट्रक ने बाइक में ठोकर मार दी। जिससे बाइक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गई। बाइक पर दिनेश चौधरी ट्रक के पहिए की नीचे दब गए। जिससे उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं चालक प्रमोद चतुर्वेदी चोटिल हो गए।उन्हे  फूलपुर सीएचसी में भर्ती किया गया  है।बाद में इलाज के बाद छोड़ दिया गया। घटना की खबर मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा घायल को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। मृतक के दो बेटी क्रमश नेहा, आभा और एक पुत्र साहिल है। नेहा सहायक अध्यपिका है। पत्नी दुर्गावती देवी सरकारी स्कूल में प्रधानध्य्पाक है। साहिल कानपुर में आईआईटी की तैयारी कर रहा है। और आभा भी टीचर की तैयारी कर रही है।मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।फूलपुर तहसील शोक में बन्द है।घटना की जानकारी होते एसडीएम तहसीलदार सहित अधीनस्त कर्मचारी मौके पर पहुंचे थे। इसके अलावा मुबारकपुर थाना क्षेत्र के बनकट गांव निवासी रहमुल्लाह का पुत्र अपनी मां नूर शमा को सदर अस्पताल दवा इलाज के लिए ले गया था वापस आते समय गढ़वाल बाजार के पास ट्रक से पास ले रहा था तभी उसकी चपेट में आ गया, जिससे उसकी मां की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, सूचना मिलने पर बनकट पुलिस चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची, और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।