आजमगढ़ news-थाना प्रभारी द्वारा अपराध नियंत्रण, कानून ,शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत किया गया रूट मार्च

अतरौलिया, आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के निर्देश पर सकुशल निकाय चुनाव परिणाम आने के बाद राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ताओं में फैले आक्रोश के मद्देनजर व अपराध नियंत्रण कानून, शान्ति सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत अतरौलिया निरीक्षक रफ़ी आलम, उपनिरीक्षक प्रभात चंद पाठक के नेतृत्व में पुलिस ने अपने पूरे दल बल व पीएसी के साथ अतरौलिया नगर पंचायत में रूट मार्च किये। पुलिस व दर्जनों पीएससी के जवानों ने अतरौलिया थाने से पैदल निकल कर अतरौलिया दुर्गा चौक, बरन चौक, गोविन्द तिराहा, गोला क्षेत्र, मुसाफिर चौक, बब्बर चौक, केसरी चौक से होते हुए अतरौलिया में निकाय चुनाव चुनाव लड़ने वाले सभी प्रत्याशियों के आवास से होते हुए पुनः थाने पर पहुंचकर रूट मार्च को समाप्त किया। रूट मार्च के दौरान लोगों से शांति की अपील की जा रही थी तथा असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी व पहचान भी किया जा रहा था। उपनिरीक्षक प्रभात चन्द्र पाठक ने बताया शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न हो चुका है। परिणाम भी आ चुका है उसको लेकर कहीं किसी प्रकार की कोई असामाजिक तत्व तकरार ना करें, लोग संयम से जनता की निर्णय को स्वीकार करें। ऐसे में लोगों को संदेश दिया जा रहा है कि भयमुक्त होकर अपने अपने प्रतिष्ठानों आदि की दिनचर्या में लग जाएं। अगर कोई असामाजिक तत्व इसमें विघ्न डालने की कोशिश करता है तो इसके लिए हमें बताएं, उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान महत्वपूर्ण स्थानों, मार्गो, चौराहों आदि स्थानों पर पैदल मार्च करने के साथ ही संदिग्ध वाहन, व्यक्तियों की चेकिंग भी की गई।