अतरौलिया, आजमगढ़। अतरौलिया से भवनाथपुर जाने वाला मुख्य मार्ग पूरी तरह से गड्ढा युक्त हो गया है तो वही पटेल चौक स्थित मार्ग भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया जिससे प्रतिदिन छोटी बड़ी दुर्घटना हो रही है जिसे लेकर स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है। स्थानीय कन्हैया प्रसाद गौड़, ललित मौर्य, लछिराम वर्मा, शीतला निषाद, संजय मौर्य, महेंद्र विश्वकर्मा आदि लोगों का आरोप है कि कार्यदाई संस्था दिलीप बिल्डकॉन लिमिटेड द्वारा गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे में सैकड़ों ट्रकों को मिट्टी धुलाई व अन्य कार्य में लगाया गया है जिसके कारण सड़क पूरी तरह से गड्ढा युक्त हो गई है और इसी रास्ते पर रात दिन ओवरलोड ट्रकों द्वारा मिट्टी धुलाई का कार्य चलता है। जिसके कारण काफी धूल भी उड़ती है जो लोगों के घरों, दुकानों में जाती है तो वहीं सड़क पूरी तरह से ओवरलोड ट्रकों की वजह से क्षतिग्रस्त हो गई है जिसपर प्रतिदिन दुर्घटना हो रही है। दुर्घटना में कई लोग जख्मी भी हो चुके हैं जिसे जिम्मेदार संज्ञान में नहीं ले रहे। कई गांव को जोड़ने वाली सड़क पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है जिस पर राहगीरों को पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है वही दोपहिया तथा चार पहिया वाहन काफी मुश्किल से इस सड़क मार्ग से गुजरते है जबकि मुख्य चौक पर ही सड़क गड्ढा युक्त होकर प्रशासन को आइना दिखा रही है जिसे अभी तक कोई भी जिम्मेदार संज्ञान में नहीं लिया। ओवरलोड ट्रकों की वजह से अच्छी सड़कें भी टूट रही है वही कार्यदाई संस्था द्वारा लगातार ओवरलोड ट्रकों से मिट्टी ढुलाई का कार्य लिया जा रहा है। बता देगी अतरौलिया से भवनाथपुर मार्ग प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन है जिस पर अभी तक कोई भी प्रगति कार्य नहीं हुआ बावजूद इसके सड़क मार्ग पहले ही पूरी तरह से जर्जर हो चुका है जिस पर काफी दुर्घटना हो रही है।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.