रिपोर्ट, वरुण सिंह। यूपी के फतेहपुर जनपद में मंगलवार को हुए भीषण सड़क हादसा में नौ लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं, बता दें कि  जहानाबाद के चिल्ली मोड़ के पास टैंकर ने ऑटो में टक्कर मार दी थी, मृतकों में दो महिलाएं और दो बच्चे शामिल हैं, दुर्घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई, ऑटो में 14 लोग सवार थे, सभी एक ही परिवार के हैं, ऑटो सवार कानपुर देहात के मूसानगर निवासी बताया जा रहा है, सभी लोग मूसानगर से जहानाबाद अपने रिश्तेदार के यहां आ रहे थे।