महराजगंज, आजमगढ़। अतरौलिया थाना क्षेत्र के बौडरा लछिरामपुर पंचायत भवन में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने से पंचायत भवन में रखा सारा सामान जल गया 13 मई को दोपहर मे आग लग गयी जिससे जब आस पास के लोगों को पंचायत भवन मे धुआ निकलता दिखाई दिया तो तत्काल प्रभाव से ग्राम प्रधान को फोन किया गया जब ग्राम प्रधान ने पंचायत भवन का दरवाजा खोला गया तो कमरे मे रखा सामान कंप्यूटर टेबल दो मूविंग चेयर, सीसीटीवी कैमरा, मेज, प्रिंटर वायरिंग आदि सामान जल रहा था प्रधान ने विद्युत विभाग को फोन करके लाइट काटने को कहा तब उसके बाद लोगो द्वारा पानी डाल कर आग को बुझाया गया लेकिन तब तक सारा सामान जल गया था।