मुबारकपुर, आजमगढ़। अशरफिया अरबी यूनिवर्सिटी मुबारकपुर में मंगलवार को उत्तर प्रदेश हज कमेटी की तरफ से प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसकी देखरेख हाजी अहमद रजा लाल चौक और हाजी परवेज अख्तर नोमानी ने की। इस शिविर में आजमगढ़ जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से 168 हज यात्रियों ने शिरकत करके प्रशिक्षण लिया और साथ ही टीके भी लगवाए 2023 के हज यात्रियों में पुरुष और महिलाएं दोनों शामिल थे सबसे पहले इमाम अहमद रजा लाइब्रेरी में संस्था के वरिष्ठ अध्यापक मुफ्ती नसीम उल कादरी ने हज यात्रियों को इंडिया एयरपोर्ट उड़ान से लेकर सऊदी अरब के जद्दा एयरपोर्ट पहुंचने और फिर वहां से मक्का मदीना की यात्राओं की तफसील बताते हुए उन्हें यह भी बताया कि हज के दौरान कौन-कौन सी चीजें हाजियों पर अनिवार्य है जिन पर अमल करना आवश्यक है यदि कोई भी लापरवाही उस मामले में की गई तो फिर हज अधूरा रह जाएगा उन्होंने यह भी बताया कि आप वहां सिर्फ अल्लाह तआला के फरमान पर अमल करने की नियत से जा रहे हैं इसलिए वहां आपका हर काम अल्लाह तआला की मर्जी के अनुसार ही होना चाहिए प्रशिक्षण के बाद जिला अस्पताल एवं स्थानीय सीएचसी की टीम द्वारा सभी हज यात्रियों को टीके लगाकर उन्हें प्रमाण पत्र दिए गए जबकि हज कमेटी की तरफ से हज पर आधारित पुस्तक वितरित की गई प्रशिक्षण के बाद सेंट्रल पब्लिक स्कूल मुबारकपुर के संस्थापक अयाज़ अहमद खान और नोमानी दवाखाना मुबारकपुर की तरफ से एक एक बैग दिए गए जिसमें कुछ महत्वपूर्ण खाद्य सामग्री भी थी। कैंप में हाजियों के सहयोग के लिए हाजी मोहम्मद रजा, हाजी अजीजुल हसन, हाजी परवेज़ अख्तर नोमानी, डॉक्टर एनुल हसन, आजाद अहमद खान, मुस्ताक अहमद, हाजी अब्दुल रकीब, अब्दुस सलाम, मोहम्मद जीशान, मोहम्मद नदीम, मिसबाहुद्दीन अशरफी, अली नवाज, नौशाद आलम आदि शामिल है।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.