Bihar News-भारतीय रिज़र्व बैक पटना की ओर से जिला स्तरीय अखिल भारतीय प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का हुआ आयोजन

वैशाली, हाजीपुर। केनरा बैंक व धर्मस्थल मंजुनाथेश्वर प्रशिक्षण संस्थान प्रायोजित रुडसेटसंस्थान में आज भारतीय रिजर्व बैंक, पटना की ओर से जिला स्तरीय अखिल भारतीय प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन हुआ। 3 से 5 मई तक प्रखण्ड स्तर पर आयोजित प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में प्रथम स्थान पर आए छात्र-छात्राओं ने इस प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम मे भाग लिया। इस प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में प्रथम स्थान पर जगदीश सीनियर सेकेंडरी स्कूल, चमराहारा, महनार से प्रीति कुमारी एवं राघव राज रहे। दूसरे स्थान पर यूएमएसएस, जाफ़रपट्टी, राजापाकर के रोहित कुमार एवं सलोनी कुमारी रहीं जबकि तीसरे स्थान पर जीए सीनियर सेकेंडरी स्कूल, लालगंज से अमित कुमार एवं नीरज कुमार रहे। प्रथम स्थान पर आए प्रतिभागी आगे चलकर राज्य स्तरीय प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में वैशाली जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।
मौके पर उपस्थित कुमार समरेन्द्र, जिला अग्रणी प्रबंधक, वैशाली ने कहा कि बिहार राज्य के सभी जिलों में सरकारी स्कूलों के 8वीं से 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए वित्तीय साक्षरता पर ब्लॉक स्तरीय व जिला स्तरीय प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया जा रहा है। इसका उद्देश्य स्कूली छात्र-छात्राओं में वित्तीय शिक्षा के बारे में जागरूकता सृजित करना है। इसी क्रम में वैशाली जिले मे विभिन्न स्कूलों में प्रखण्ड स्तर पर प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम मे 3 से 5 मई तक आयोजित की गई थी। आज उन्हीं में से प्रथम स्थान पर आए छात्र छात्राओं ने इस प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम मे भाग लिया। संतोष कुमार, कार्यक्रम पदाधिकारी, वैशाली ने कहा की रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की यह बहुत ही सराहनीय पहल है। निश्चित ही इससे वित्तीय शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा।साथ ही इससे छात्र-छात्राओं का मनोबल भी बढ़ेगा। श्रेय चौधरी, प्रबंधक, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया, पटना ने कहा की आज के छात्र-छात्राएं व युवा ही देश का भविष्य हैं। वो अगर जागरूक हो जाते हैं तो आने वाल भारत का कल स्वतः विकास की ओर अग्रसर हो सकता है। उन्होंने कहा की इस प्रश्नोत्तरी के पाठ्यक्रम में भारतीय बैंकिंग इतिहास, बैंकिंग, लेखा, वित्त, व्यापार और वाणिज्य, भारत की अर्थव्यवस्था, अर्थशास्त्र, सामान्य व्यापार शब्द, भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे वित्तीय सेवायें व योजनाएं आदि शामिल थी। सुनील कुमार, निदेशक, रुडसेट संस्थान, हाजीपुर ने कहा की संस्थान न सिर्फ स्वरोजगारपरक प्रशिक्षण देने का कार्य करती है बल्कि अन्य आर्थिक, सामाजिक सरोकार से जुड़े जिले, राज्य व देश के विकास हितवाले विभिन्न कार्यक्रमों को भी आयोजित करते रहती है। यह प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम उसी का पहल है। कार्यक्रम में सुमित वत्स, सहायक प्रबंधक, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया, प्रदीप कुमार, सहायक प्रबंधक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, अग्रणी बैंक कार्यालय, वैशाली, ठाकुर सोनू कुमार सिह, संकाय रुडसेट सहित शिक्षक व अभिवाक उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन अजीत कुमार, वरीय संकाय, रुडसेट संस्थान ने किया।