यूपी न्यूज: पूर्व मंत्री हरिशंकर तिवारी का 86 साल की उम्र में निधन, बड़हलगंज के मुक्तिधाम पर आज होगा अंतिम संस्कार

रिपोर्ट, वरुण सिंह। यूपी न्यूज। ब्राह्मणों के बड़े नेता व पूर्व मंत्री हरिशंकर तिवारी का मंगलवार की शान को निधन हो गया, हरिशंकर तिवारी 86 साल के थे, व लंबे समय से बीमार चल रहे थे, उन्होंने ने गोरखपुर स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली, अंतिम संस्कार आज यानी बुधवार को बड़हलगंज स्थित मुक्ति पथ पर होगा, वे चिल्लूपार विधाानसभा सीट से लगातार 22 सालों तक विधायक रहे, पूर्व मंत्री हरिशंकर तिवारी की गिनती यूपी में ब्राह्मणों के बड़े नेता के तौर पर होती थी, उनको पूर्वांचल का बाहुबली नेता के रूप में भी जाना जाता था, हरिशंकर तिवारी ने 1985 में पहली बार चिल्लूपार विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ा थाा, उस समय वे जेल में बंद थे, इसके बाद वे तीन बार कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा पहुंचे, वे 1985 से 2007 तक लगातार विधायक रहे। 2007 में वे अपना चुनाव हार गए थे, रिशंकर तिवारी अपने पीछे दो पुत्र छोड़ गए हैं। भीष्म शंकर तिवारी और विनय शंकर तिवारी, भीष्म संतकबीर नगर से सांसद रह चुके हैं, जबकि विनय अपने पिता की परंपरागत सीट चिल्लूपार से 2017 से 2022 तक बसपा से प्रतिनिधित्व कर चुके हैं, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने उनके निधन पर शोक जताया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि पूर्व मंत्री श्री हरिशंकर तिवारी जी का निधन, अत्यंत दुखद! ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति एवं शोक संतप्त परिवार को यह असीम दुख सहने की शक्ति प्रदान करे।