रिपोर्ट, वरुण सिंह आजमगढ़: पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने आपराधिक व पशुतस्कर से सम्बन्धित 02 गैंग को पंजीकृत किया है, जिसमें आपराध से 06 तथा पशुतस्कर में संलिप्त 02 अपराधियों के विरूद्ध कार्रवाई की है
थाना देवगांव क्षेत्र में अभियुक्त मनीष राय पुत्र अशोक राय निवासी रामचन्दरपुर, जो वर्तमान समय में जनपद में एक संगठित गैंग बनाकर व स्वयं गैंग का लीडर बनकर आर्थिक, भौतिक व दुनियाबी लाभ के लिए हत्या, हत्या का प्रयास, लूट व चोरी जैसा अपराध करता है, इनकी गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु गैंग को जनपद स्तर पर “सूचीबद्ध” (आपराधिक गैंग) किया गया है। इसका कोड नं0- “डी- 155” होगा। जिसके सदस्य निम्नवत है-
1.अभिषेक राय उर्फ शिब्बू राय पुत्र स्व0 अरविन्द राय निवासी उदियावा थाना बरदह, जनपद आजमगढ़ ।
2.श्रवण यादव पुत्र सूर्यनरायण यादव निवासी श्रीकान्तपुर, थाना देवगांव, जनपद आजमगढ़ ।
3.सुमित शुक्ला पुत्र राजेश शुक्ला निवासी अगेहता, थाना देवगांव जनपद आजमगढ़ ।
4.छोटेलाल मौर्य पुत्र स्व0 बुद्दू मौर्य निवासी मरहती थाना देवगांव, जनपद आजमगढ़ ।
5.संजय राय पुत्र अकबालबहादुर राय निवासी रामचन्दरपुर, थाना देवगांव, जनपद आजमगढ़ शामिल हैं,
इसी प्रकार थाना मेंहनगर क्षेत्र में समीम अहमद पुत्र इकराम निवासी विषहम मिर्जापुर, थाना मेंहनगर, जो वर्तमान समय में जनपद में एक संगठित गैंग बनाकर व स्वयं गैंग का लीडर बनकर आर्थिक, भौतिक व दुनियाबी लाभ के लिए पशु तस्करी जैसे अपराध कर रहा है। इनकी गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु गैंग को जनपद स्तर पर “सूचीबद्ध” (पशु तस्कर गैंग) किया गया है। इसका कोड नं0- “डी- 156” होगा। जिसका सदस्य हाफीज पुत्र सलाहुद्दीन निवासी विषहम मिर्जापुर, थाना मेंहनगर, जनपद आजमगढ़ शामिल हैं ।