रिपोर्ट, वरुण सिंह लखनऊ। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सचिव एवं अयोध्या बाबरी विवाद में मुस्लिम पक्ष के वकील जफरयाब जिलानी (74) का लखनऊ के निषाद अस्पताल में निधन हो गया, जफरयाब जीलानी के बेटे नजम जफरयाब ने बताया कि उनके पिता ने लखनऊ के निषाद अस्पताल में पूर्वान्ह करीब 11 बज कर 50 मिनट पर आखिरी सांस ली, बात दें कि जफरयाब पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे, परिवार में पत्नी, दो बेटे और एक बेटी है, जिलानी बाबरी मस्जिद मामले में अधिवक्ता भी थे, वह उत्तर प्रदेश के अपर महाधिवक्ता भी रह चुके थे, जानकारी के मुताबिक जफरयाब को साल 2021 में फिसल कर गिर गए थे, जिसके बाद ब्रेन हेमरेज भी हुआ था ।