गाजीपुर। आजकल इंटरनेट मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म पर एक दूसरे से बात करते करते प्यार हो जाता है। इसी प्रकार की एक घटना बुधवार की दोपहर देखने को मिली। जहां गंगा पुल की रेलिंग पर दूसरी ओर जाकर प्रेमिका की बेवफाई से आहत युवक ने हमीद सेतु पर आत्महत्या करने के लिए पहुंचा। घटना के संबंध में बताया जाता है कि बुधवार की दोपहर अब्दुल हमीद सेतु पर एक युवक जो पटना निवासी है ,इंटरनेट मीडिया से चैटिंग करते करते एक युवती से प्यार करने लगा। परिणाम यह हुआ कि वह अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए उसके घर पहुंच गया। इंस्टाग्राम पर कुछ ही समय के बाद प्यार हो गया। इस बीच दोनों आपस में मिलने लगे। बुधवार 17 मई को युवक अपने प्रेमिका से मिलने के लिए गाजीपुर पहुंचा ।अचानक व्यक्ति को जब परिजनों ने देखा तो उसे मारा-पीटा और उसकी मोबाइल भी छीन ली। इसके बाद लड़की ने उसे पहचानने से इंकार कर दिया। उसकी बेवफाई से आहत युवक बुधवार 17 मई की दोपहर हमीद सेतु पहुंचा और आत्महत्या के इरादे से रेलिंग पकड़कर छलांग लगाने के लिए गंगा की तरफ चला गया। जब आवागमन करने वाले राहगीरों ने देखा तो उन लोगों ने रुक कर उससे बातचीत करना शुरू किया। उसने अपनी प्रेम कहानी बताते हुए रोना शुरू किया। इसी बीच ताड़ीघाट के निवासी अधिवक्ता अनुराग सिंह ने झपट्टा मारकर उसे पकड़ लिया। जिससे उसे आत्महत्या करने से रोक लिया गया। इसके बाद युवक को नागरिकों ने रजागंज पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने बताया कि युवक से पुछताछ जारी है।