आजमगढ़ news-बोर्ड परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले बच्चों को विद्यालय में किया गया सम्मानित

अतरौलिया, आजमगढ़। क्षेत्र के रामनाथ धनंजय पब्लिक स्कूल अतरौलिया में सीबीएससी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र, छात्राओं को आज विद्यालय में सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजदेव चतुर्वेदी तथा मुमताज बानो रही। कार्यक्रम में सर्वप्रथम सरस्वती प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई तत्पश्चात विद्यालय की प्रिंसिपल रुचि तिवारी, डायरेक्टर पद्माकर तिवारी, मैनेजर प्रभाकर तिवारी द्वारा हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा में सर्वोच्च अंक हासिल कर विद्यालय व परिवार का नाम रोशन करने वाले छात्र, छात्राओं को मिठाई खिलाकर उनका उत्साहवर्धन किया गया, तत्पश्चात छात्रों का माल्यार्पण कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। इस अवसर पर बच्चों के अभिभावक भी मौजूद रहे। हाई स्कूल में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली छात्रा आयुषी कसेरा 93 प्रतिशत शिवांगी तिवारी 86 प्रतिशत आयुष यादव 78 प्रतिशत रहे, वही इंटरमीडिएट परीक्षा में सर्वोच्च अंक हासिल करने वाली छात्रा श्रेया उपाध्याय 89 प्रतिशत आँचल गुप्ता 82 प्रतिशत वरुण 82 प्रतिशत मोहम्मद कैफ़ 79 प्रतिशत रहे, जिनका विद्यालय में पूरे सम्मान के साथ स्वागत कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। वही विद्यालय के 10 अन्य छात्र छात्राओं को सर्वोच्च अंक प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया। इस मौके पर उप प्रधानाचार्य अजय पांडे, संरक्षक विजय तिवारी, आशीष तिवारी, अध्यापक अरविंद चौहान, सत्यम सिंह, रिंकू शर्मा, बृजेश चतुर्वेदी, रमन पांडे, सोनू उपाध्याय, जया श्रीवास्तव, नंदिनी पांडे, माला पांडे, योगिता श्रीवास्तव, वंदना, निशा मिश्रा, शिखा पांडे सहित लोग मौजूद रहे।