– किसान खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर
गाजीपुर। घटना जनपद के थाना रेवतीपुर अंतर्गत ग्राम आधि- तिलवा की है। 16 अप्रैल मंगलवार को बीते रात अज्ञात कारणों से यहां के यादव बस्ती में आग लग गई। आग इतनी जबरदस्त थी कि देखते ही देखते 9 किसानों की 27 रिहायशी झोपड़िया जलकर राख हो गई। घटना के संबंध में बताया जाता है कि ग्राम आधी तिलवा में दिनांक 16 मंगलवार को अचानक देर रात किसी अज्ञात कारण से आग लग गई। रात होने के कारण लोग सोए हुए थे लेकिन शोर-शराबा होने पर लोग जाग गए। इस घटना में 5 जानवर जलकर मर गए तथा दो जानवर झुलस गए। लोगों ने आग बुझाने की पूरी कोशिश की लेकिन भीषण आग के कारण उस पर काबू नहीं पाया जा सका। किसी तरह सुबह बुधवार को लगभग 4 बजे के आसपास ग्रामीणों ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आश्चर्य की बात तो यह है कि पुलिस प्रशासन को पता तक नहीं चला। पुलिस प्रशासन को जब पता चला तो उन लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। परिणाम स्वरूप फायर ब्रिगेड भी घंटों देर बाद पहुंचा। आग की घटना से लाखों के सामान जलकर खाक हो गए। थाना अध्यक्ष आलोक त्रिपाठी के अनुसार काफी कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया। जबकि सच्चाई यह है कि किसानों की कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया जा सका। आग से सबकुछ खाक हो जाने के बाद अभी तक यहां के नागरिकों को किसी तरह की प्रशासनिक सुविधा नहीं प्राप्त हुई है तथा यहां के नागरिक खुले आसमान के नीचे दिन बिताने को मजबूर हैं। इस तपती धूप और गर्मी के कारण इनका बुरा हाल है।