रिपोर्ट, वरुण सिंह आजमगढ़ । पुलिस अधीक्षक ने लूट व अपमिश्रित शराब में संलिप्त रहें 02 अपराधियों के विरूद्ध हिस्ट्रीशीट खोली है, एसपी ने जिन दोनों अपराधियों की हिस्ट्रीशीटर खोली है उसमें अंगद यादव उर्फ उपेन्द्र यादव पुत्र जयप्रकाश यादव निवासी गेलवारा, थाना- सिधारी, (लूट, HS NO. – 53ए) इसके अलावा अमित सिंह उर्फ अमृत सिंह पुत्र स्व0 केशव सिंह क्षणनिवासी समेंदा, थाना सिधारी का टाप टेन अपराधी है। (अपमिश्रित शराब, HS NO. – 20बी) में शामिल है।