पवई, आजमगढ़। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा संचालित आशा संगिनी तथा आशा कार्यकत्री को तीन माह से बकाया भुगतान ना मिलने के कारण आशा एवं आशा संगिनी मे आकोष है। कहाकि हमारी 3 से 4 दिन में मांगे नहीं मानी गई तो हम राष्ट्रीय कार्यक्रम बंद करने के लिए मजबूर हो जाएंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी विभाग की होगी। जैसे पोलियो हो टीका हो डिलीवरी हो टीवी प्रोग्राम हो कोई भी कार्यक्रम होगा हम लोग बहिष्कार करेगे। आशाओ ने कहा कि तीन माह से भुगतान ना होने से हम लोग भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं। इसी पैसे से हम लोगों का परिवार का भरण पोषण बच्चों की पढ़ाई लिखाई आदि खर्चे चलाए जाते हैं लेकिन विभाग हम पर ध्यान नहीं दे रहा है सिर्फ हम से काम ले रहा है गर्मी की तपन धूप में हम लोग काम करने के लिए विवश हैं इस वजह से अगर हमारा 4 दिन के अंदर भुगतान नहीं होता है तो हम वह समय जो फील्ड में देते हैं उस समय सीएससी प्रांगण में बैठकर हमारी आशा और आशा बहने धरना प्रदर्शन करेंगे जब तक हमारी मांगे माने नहीं हो जाएंगी। इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष मीरा, गीता सिंह, कुशलावती सिंह, रीना, सुमन आदि आशाओं ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से मानदेय देने की मांग की है।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.