देवगांव, आजमगढ। नूरजहाँ चिल्ड्रेन स्कूल दौना के कक्षा 10वीं व 12वीं के सीबीएसी बोर्ड का परीक्षा फल शत-प्रतिशत रहा सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को प्रोत्साहन हेतु पुरस्कार राशि से सम्मानित किया गया। कक्षा 12वीं की छात्रा प्रथम स्थान असरा सारिक को 50 हजार, द्वितीय स्थान प्राप्त मुहम्मद इकरमा को 40 हजार, तृतीय स्थान प्राप्त गौरव तिवारी को 30 हजार चतुर्थ स्थान प्राप्त मुहम्मद साद खान को 10 हजार हज़ार, आदित्य यादव, शिवम् श्रीवास्तव अनमोल संतोष शर्मा, मुहम्मद कैफ, प्रिन्स यादव, शालिनी गुप्ता आदि को माल्यार्पण कर मिष्ठान खिलाया गया वहीं कक्षा 10 के छात्र रिलेश राय के 50 हजार, द्वितीय स्थान प्राप्त अदिति यादव को 30 हजार, त्रितीय स्थान राहुल गुप्ता, अदनान खान को 20 हजार रूपये वो जिकरा सारिक, युशरा बानो, हारीका यादव, सुधांशु गौड़ निधि सरोज, हनी पाण्डेय, अनमोल यादव आदि को माल्यार्पण कर मिष्ठान खिलाया गया। इस अवसर पर स्कूल के प्रबंधक हाजी इसरार अहमद, चेयरमैन हाजी मुहम्मद अनीस, उप प्रबंधक मोहम्मद हाशिम, अफसर, स्कूल के प्रधानाचार्य मोहम्मद कुर्बान ने होनहार छात्र/छात्राओं के उज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर स्कूल के समस्त अध्यापक गण उपस्थित रहे व उन्हें प्रोत्साहित किया गया तथा उनके अभिभावकगण भी उपस्थित थे।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.