गाजीपुर। जनपद के कोतवाली मोहम्मदाबाद अंतर्गत गौसपुर ग्राम के पास स्कॉर्पियो सवार दो युवक बुरी तरह जख्मी हो गए। जिसमें एक युवक की मौत हो गई। दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि 17 मई बुधवार को स्कॉर्पियो से दो मित्र आजमगढ़ से वापस अपने घर आ रहे थे जिसमें सलेमपुर निवासी गल्ला व्यवसाई राकेश कुमार जयसवाल उर्फ गुड्डू जायसवाल पुत्र द्वारिका प्रसाद जायसवाल उम्र लगभग 45 वर्ष तथा दूसरा भट्टी मुहल्ला निवासी अरुज खान उर्फ पप्पू खान उम्र लगभग 41 वर्ष स्कॉर्पियो से थे। अचानक किसी कारणवश चालक स्कॉर्पियो पर अपना नियंत्रण खो बैठा ।परिणाम स्वरूप तेज रफ्तार होने के कारण गौसपुर के पास एक चबूतरे से जा टकराया। टक्कर तेज थी। आवाज सुनकर गृह स्वामी घर से बाहर आया तो उसने दृश्य देख कर आवाज लगाई ।इससे पास पड़ोस के नागरिक इकट्ठे हो गए। किसी ने कोतवाली मोहम्दाबाद को फोन से सूचित किया। सूचना पाते ही उप निरीक्षक संतोष कुमार यादव सदल बल घटनास्थल पर रवाना हो गए। उन्होंने स्थिति का जायजा लेते हुए घायलों को मोहम्मदाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया। दूसरी तरफ उप निरीक्षक ने फोन द्वारा उनके परिजनों को भी सूचित किया। सूचना पाकर परिजन रोते बिलखते स्वास्थ्य केंद्र पर गए। जहां से चिकित्सकों ने दोनों घायलों को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। जिला चिकित्सालय पहुंचने पर चिकित्सक ने राकेश कुमार जयसवाल उर्फ गुड्डू को मृत घोषित कर दिया। पप्पू खान के परिजनों ने एंबुलेंस की व्यवस्था कर वाराणसी के निजी चिकित्सालय में पप्पू को भर्ती कराया। उप निरीक्षक ने शव को अपने कब्जे में लिया और विधिक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताते चलें कि राकेश कुमार जयसवाल गल्ले का व्यवसाई था। उसके दो पुत्र और एक बेटी है। घटना की सूचना मिलते ही सलेमपुर गांव में कोहराम मच गया। पत्नी और पुत्रों तथा अन्य परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.