गाजीपुर। जनपद के सैदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जगदीशपुर में एक व्यक्ति ने अपने पत्नी के मायके से वापस ना आने के कारण जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर डाली। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार लगभग 2 महीने से पत्नी अपने मायके में रहती थी। पति के कहने पर वह मायके से ससुराल आने को तैयार नहीं थी। जगदीशपुर गांव निवासी प्रकाश गोड़ पुत्र महगु उम्र लगभग 24 वर्ष का विवाह जनपद आजमगढ़ के तरवा थाना अंतर्गत तरवां गांव में हुआ था ।तरवा निवासिनी प्रियंका अपने 7 महीने के बेटे को लेकर अपने मायके चली आई। मायके से ससुराल ना आने के कारण पति आहत हो गया। जिसके कारण उसने जहर खा लिया। जहर खाने के पश्चात उसकी हालत गंभीर हुई तो उसके परिजनों ने आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैदपुर लाए ।जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों का कथन है कि जहर खाने के पहले पति बहुत देर तक पत्नी से मोबाइल पर बात किया और मोबाइल फोन पर ही पत्नी ने कहा कि नहीं आओगी तो जहर खा लूंगा। इस पर पत्नी ने जवाब में कहा कि खा लो। इतना कहते ही वह घर में रखे हुए चूहा मारने की दवा को खा गया। भीमापार चौकी प्रभारी अशोक कुमार ओझा के अनुसार मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा ।इस संबंध में अभी थाने को कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर आगे विधिक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।