– डूबते लड़के को देख धारा में कूद पड़ा पिता
रौनापार, आजमगढ़। थाना क्षेत्र के देवारा खास राजा गांव के झगरहवा पुरवा मे सरयू नदी में डूब रहे पुत्र को बचाने के लिए पिता नदी में कूदा। डूबने से हुई दोनों की मौत। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुनील कुमार पुत्र मोहनराम उम्र लगभग 35 वर्ष व उनका पुत्र किशन उम्र लगभग 12 वर्ष घर से लगभग 50 मीटर दूर नदी के किनारे भैंस चरा रहे थे। समय लगभग 2ः45 बजे के करीब किशन शौच करने के लिए नदी किनारे गया और पैर फिसलने से नदी में डूबने लगा। पुत्र को बचाने के लिए पिता भी नदी में कुदाऔर उसकी भी मौत हो गई। मृतक सुनील कुमार घर पर ही रह कर खेती बारी करते थे। मृतक किशन कक्षा चार में पढ़ता था। वहीं पर सूचना पाकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने नदी से पिता व पुत्र के शव को बाहर निकाला। मृतक के पास 2 पुत्र एक पुत्री है। मृतक की पत्नी गायत्री का रो रो कर बुरा हाल है। सूचना मिलते ही मौके पर लेखपाल पंकज कुमार व पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.