रिपोर्ट, अंजय यादव रौनापार (आजमगढ़) थाना क्षेत्र के देवारा खास राजा गांव के झगरहवा पुरवा में सरयू नदी में डूब रहे पुत्र को बचाने के लिए पिता नदी में कूद पड़ा। पिता, पुत्र को तो नहीं बचा पाया, बल्कि पिता-पुत्र दोनों की डूबने से मौत हो गई, जानकारी के मुताबिक सुनील कुमार पुत्र मोहनराम उम्र लगभग 35 वर्ष व उनका पुत्र किशन उम्र लगभग 12 वर्ष घर से लगभग 50 मीटर दूर नदी के किनारे भैंस चरा रहे थे। समय लगभग 2:45 बजे के करीब किशन शौच करने के लिए नदी किनारे गया और पैर फिसलने से नदी में डूबने लगा । पुत्र को बचाने के लिए पिता भी नदी में कुदा और उसकी भी मौत हो गई। मृतक सुनील कुमार घर पर ही रह कर खेती बारी करते थे। मृतक किशन कक्षा चार में पढ़ता था। वहीं पर सूचना पाकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने नदी से पिता व पुत्र के शव को बाहर निकाला। मृतक के पास 2 पुत्र एक पुत्री है। मृतक की पत्नी गायत्री का रो रो कर बुरा हाल है। सूचना मिलते ही मौके पर लेखपाल पंकज कुमार व पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा।