सगड़ी, आजमगढ़। सगड़ी तहसील क्षेत्र के अजमतगढ़ स्वास्थ्य केंद्र पर आशाओं ने प्रदर्शन कर चिकित्सा प्रभारी को सौंपा ज्ञापन, लंबित मानदेय भुगतान व प्रोत्साहन धनराशि की मांग नहीं मिलने पर कार्य बहिष्कार की दी चेतावनी। जानकारी के अनुसार गुरुवार को अजमतगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर खंड विकास की समस्त आशाओं ने एकत्रित होकर प्रदर्शन कर चिकित्सा प्रभारी प्रदीप को ज्ञापन सौंपकर आरोप लगाया कि वर्ष 2022 – 23 का मानदेय भुगतान अभी तक नहीं हुआ है और ना ही प्रोत्साहन धनराशि आशाओं को दी गई है टीवी खोज अभियान सहित अन्य प्रोत्साहन धनराशि आशाओं को नहीं दी गई है यदि 20 मई तक लंबित मानदेय व प्रोत्साहन धनराशि नहीं दी गई तो सभी आशा कार्य बहिष्कार कर हड़ताल पर जाएंगी इस दौरान आशाओं ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आशाओं का तैनात कर्मचारियों के द्वारा दोहन किया जाता है वही जातिगत भेदभाव करने का भी आरोप लगाया इस दौरान प्रमिला सिंह आशा बहू संघ अध्यक्ष ,  शीलू,रीता, यासमीन बानो, रीना देवी, सावित्री, अंजूलता, ज्ञानमती, सुमन, गिरिजा, सुनीता, प्रतिमा आदि दर्जनों की संख्या में आशा मौजूद रहीं।