राजनीति: बसपा सुप्रीमो को लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए फंड की कमी, कार्यकर्ताओं से कहा ज्यादा से ज्यादा जुटाए चंदा

रिपोर्ट, वरुण सिंह। बसपा सुप्रीमो मायावती के पास चुनाव लड़ने के लिए फंड की कमी हो गई है, बैठक में उन्होंने कार्यकर्ताओं से चंदा जुटाने की अपील की, बसपा प्रमुख मायावती अगले लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई हैं, गुरुवार को लखनऊ में मायावती ने पार्टी के जिलाध्यक्षों और कोआर्डिनेटरों की बैठक ली, बैठक का मुख्य एजेंडा निकाय चुनाव की समीक्षा थी, लेकिन ज्यादा देर तक चर्चा अगले लोकसभा चुनाव को लेकर हुई, फंड की चिंता मायावती के चेहरे पर साफ नजर आई, मायावती ने नेताओं और कार्यकर्ताओं से साफ कर दिया कि लोकसभा चुनाव के लिए चंदा भी जुटाया जाए।