अतरौलिया, आजमगढ़। क्षेत्र के मां काली पूजा समिति कनैला द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी लोककल्याण हेतु आयोजित मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की जीवन गाथा की अमृत श्री राम कथा का भव्य आयोजन 13 मई शनिवार को किया गया। जिसमें कलश यात्रा के दौरान सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे, तत्पश्चात सुबह 8 बजे से 10 बजे तक पूजन का कार्य संपन्न हुआ। इस दौरान श्री राम कथा प्रवचन का आयोजन व मनमोहक झांकी प्रत्येक दिन सायं 4 से 7 तक किया जा रहा है, जिसमें पूज्य श्री रामनिवास दास वेदांती के कृपा पात्र शिष्य श्री भगवान कथा, राम कथा एवं शिव कथा के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री गर्गाचार्य जी महाराज जी द्वारा लोक कल्याण हेतु प्रवचन के माध्यम से लोगों में एक संदेश दिया जा रहा है। खचाखच भरे पांडाल में महिलाओं की संख्या सबसे अधिक रही। अमृतमई राम कथा का आयोजन देर रात तक चलता रहता है जिसमें दूरदराज से लोग उपस्थित होकर राम कथा का रसपान करते है। इस भव्य संगीतमई रामकथा की पूर्णाहुति एवं भंडारा 20 मई शनिवार को होगा तत्पश्चात उसी दिन राम कथा का समापन भी किया जाएगा। राम कथा के आयोजक सत्य प्रकाश, हैप्पी, दुर्गेश, सत्यम, शुभम, संदीप, अंगद, ज्ञानेंद्र, लिटिल, प्रिंस, सच्चिदानंद, पंकज, सूरज, विपुल, रोशन, प्रदीप, चंद्रशेखर, जय अनुराग, मुकेश, शिवम, निखिल, हिमांशु, संत कुमार, गुलशन, कमलेश, गुलाब आदि लोग उपस्थित रहे।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.