जौनपुर। महुआतर सुइथाकलां निवासी एक युवक को कथित तौर पर प्रेमिका संग चोरी की बाइक से घूमते हुए पकड़कर ग्रामीणों ने पिटाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। तथ्यों के आधार पर आगे कार्रवाई करने की बात कह रही है। गत आठ मई को बूढ़ूपुर से सुइथाकलां के महुवातर गांव निवासी पिंटू बिंद के यहां बरात आई थी। द्वारचार की रस्म के दौरान विवाह में शामिल होने आए बूढ़ूपुर निवासी प्रमोद बिंद की बाइक चोरी हो गई थी। गुरुवार को उसी चोरी की बाइक से अपनी कथित प्रेमिका को बैठाकर महुवातर निवासी अरुण बिंद शाहगंज गया था। वापस लौटते समय शाहगंज के बड़ागांव बाजार में प्रमोद बिंद की नजर अपनी चोरी हुई बाइक पर पड़ गई। प्रमोद बिंद अपने कुछ दोस्तों के साथ बाइक का पीछा करते हुए पिपरौल गांव पहुंचा और वहीं पर अरुण व उसकी प्रेमिका को रोककर पहले पिटाई की फिर पुलिस को बुलाकर उन्हें सौंप दिया। थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है। बारात में आए सिपाही ने तीन सगे भाइयों को मारा चाकू हालत नाजु घायलों के अनुसार उन्होंने अपनी जान बचाने के लिए पहले अस्पताल पहुंच गए और पुलिस को सूचना नहीं दिए हुए थे।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.