गाजीपुर। जनपद के कोतवाली मोहम्मदाबाद अंतर्गत एक व्यक्ति की मोटरसाइकिल के डिग्गी से चोरों ने डिग्गी तोड़कर डेढ़ लाख रुपए चुरा लिए। घटना के संबंध में बताया जाता है कि ग्राम भदेसर निवासी रघुवर राजभर ने स्टेट बैंक कृषि विकास की शाखा से अपनी बेटी के विवाह के लिए 1ः50 लाख रुपए उतारे थे। वह कुछ सामान खरीदना चाहता था। जब वह पैसे उतारकर मोटरसाइकिल के डिग्गी में रखा तो वह लघुशंका करने चला गया। जब लौट कर आया तो उसने पाया कि डिग्गी टूटा हुआ है और डिग्गी में पैसे ना पाकर जोर जोर से चिल्लाने लगा। जिससे आसपास के नागरिक इकट्ठे हो गए और पीड़ित चोरी की घटना के बारे में बताया ।पीड़ित ने कई लोगों से पूछताछ भी की लेकिन कोई पता नहीं चला। अंत में पीड़ित ने कोतवाली मोहम्मदाबाद में तहरीर दी। तहरीर पाकर कोतवाली पुलिस बैंक में आई और बैंक प्रबंधक दीपक जायसवाल के केबिन में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे को खंगाला। बताते चलें कि जहां यह बैंक है उससे लगभग 10-15 कदम आगे उत्तर की तरफ मोहम्मदाबाद कोतवाली है। आश्चर्य की बात है कि कोतवाली के आसपास ही इतनी बड़ी चोरी की वारदात हुई। इस संदर्भ में अभी तक पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा। जब प्रतिनिधि ने क्षेत्राधिकारी हितेंद्र कृष्ण से इस संबंध में जानकारी मांगी तो उन्होंने पत्र प्रतिनिधि को बताया कि कोतवाली पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों को ढूंढा जा रहा है। पुलिस अपनी कार्रवाई कर रही है। जल्दी ही इसका खुलासा होगा। कुल मिलाकर पीड़ित के विवाह का कार्यक्रम खुशी के बजाय गम में बदल गया है। पुलिस के हाथ आज भी खाली है।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.