आजमगढ news-अल फलाह फाउंडेशन (ब्लड डोनेट ग्रुप) के संस्थापक जाकिर हुसैन ने रक्तदान कर मरीज की बचाई जान

– रक्तदान के लिए सभी को आगे आना चाहिए- जाकिर हुसैन
देवगांव, आजमगढ। धर्म जाति से ऊपर उठकर 530 को निःशुल्क रक्त मुहैया कराने वाली संस्था अल फलाह फाउंडेशन (ब्लड डोनेट ग्रुप) के संस्थापक जाकिर हुसैन ने बीती रात एक महिला रोगी के लिए रक्तदान कर एक मानवता की मिसाल पेश की। दरअसल आजमगढ़ के ग्राम सीधा सुल्तानपर निवासी अब्दुलअजीज की पत्नी को ए नेगेटिव ब्लड की जरूरत थी।जिला सहित जौनपुर के ब्लड बैंक में पता चला कि दो जिलों में यह ब्लड ग्रुप नहीं है। इसके बाद अल फलाह फाउंडेशन के संस्थापक जाकिर हुसैन खुद ब्लड बैंक पहुंचे और अपना कीमती रक्त दान किया। इस अवसर पर जाकिर हुसैन सहित समीर शेख, मुहम्मद आतिफ, आकिब शेख, समीर खान, मुहम्मद अफनान सहित अन्य लोग मौजूद रहे। रक्तदान करने के बाद अल फलाह फाउंडेशन के संस्थापक जाकिर हुसैन ने कहा कि रक्तदान करना पुण्य है। इस अवसर पर जाकिर हुसैन ने कहा कि 28 सितंबर 2019 को स्थापित अल फलाह फाउंडेशन आजमगढ़ से लेकर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली तक 530 मरीजों को।निशुल्क प्रदान किया है।इस मौके पर जाकिर हुसैन ने लोगों से रक्तदान की अपील दोहराई।उन्होने कहा कि लोगों को रक्तदान के क्षेत्र में आगे आना होगा और अल-फलाह फाउंडेशन को मजबूत करना होगा। उन्होंने कहा कि अल-फलाह फाउंडेशन की ताकत लोगों की ताकत होगी, अल-फलाह फाउंडेशन की ताकत गरीबों की ताकत बनेगी।जाकिर एक पत्रकार और समाजसेवी हैं,आप विगत ग्यारह वर्षों से देश व समाज को लगातार अपनी सेवाएं दे रहे हैं। अल-फलाह फाउंडेशन उनके द्वारा शुरू किया गया। अल फलाह फाउंडेशन लोगों के लिए एक बड़ा सहारा बन गया है।गरीब मरीजों को एक कॉल पर मुफ्त रक्त मिलता है। इस अवसर पर मेराज खान, मुआज संजरी, नोमान संजरी, मिर्जा ताबिश, यासिर नवाज, मोहम्मद सैफ, शिवमूर्ति और आफताब अहमद और अल फलाह फाउंडेशन के अन्य कार्यकर्ताओं ने जाकिर हुसैन के काम की प्रशंसा की।