– बाबू संत प्रसाद राय इंटर कॉलेज पर समारोह पूर्वक हुआ पुरस्कार वितरण

जनपद में सातवां स्थान प्राप्त करने पर स्नेहा का हुआ सम्मान।

सगड़ी, आजमगढ़ । सगड़ी तहसील क्षेत्र के बाबू संत प्रसाद राय इंटर कॉलेज पर समारोह पूर्वक जनपद में सातवां स्थान प्राप्त करने पर स्नेहा सहित उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं का हुआ सम्मान व पुरस्कार वितरण।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम 5:00 बजे बाबू संत प्रसाद राय इंटर कॉलेज रामगढ़ पर हाईस्कूल व इंटर में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं का समारोह पूर्वक सम्मान व पुरस्कार वितरण किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि संतोष सिंह टीपू भाजपा नेता व प्रमुख प्रतिनिधि संतोष सिंह, योगेंद्र सिंह संयुक्त शिक्षा निदेशक मंडल आजमगढ़ के द्वारा सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण के बाद किया गया वही कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र छात्राओं में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया इस दौरान मुख्य अतिथि के द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं जिनमें जनपद में सातवां स्थान प्राप्त करने वाली स्नेहा पुत्री नागेंद्र निवासी गडेरूआ, सोनम तिवारी श्रेया भास्कर सहित दर्जनों छात्रों को मेडल व ट्राफी देकर सम्मानित किया गया इस दौरान विद्यालय के प्राचार्य दीपक राय प्रबंधक सीमा राय दिवाकर राय चंद्रभान सहित विद्यालय के सभी शिक्षक व शिक्षिका और अभिभावक मौजूद रहे।