गाजीपुर। जनपद के कोतवाली मोहम्दाबाद अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 31 के उत्तर की तरफ मॉडल शॉप के पास माफिया मुख्तार अंसारी के शार्प शूटर और गैंग सदस्य अभियुक्त अंगद राय उर्फ झूलन राय के सहयोगी हरिनारायण यादव और उसके चालक निरंजन प्रसाद यादव की संयुक्त रूप से रजिस्ट्री की गई जमीन लगभग 10 करोड़ की संपत्ति को आज प्रशासन ने कुर्क कर दिया। बताया जाता है कि अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत भांवरकोल और विवेचक सत्येंद्र राय द्वारा प्रेषित आख्या पर पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह द्वारा की गई संस्तुति पर जिला अधिकारी आर्यका अखौरी के आदेश पर धारा 14 (1) उत्तर प्रदेश गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के अंतर्गत शेरपुर कला निवासी अंगद राय उर्फ झूलन राय के सहयोगी शेरपुर खुर्द निवासी हरि नारायण सिंह यादव तथा लालू पुर निवासी चालक निरंजन प्रसाद यादव की बेनामी संपत्ति को प्रशासन ने कुर्क किया। यह 10 करोड़ की संपत्ति मौजा चकरशीद जफरपूरा आराजी संख्या 688/1 रकबा 0.196 को कुर्क किया गया ।इस संपत्ति को संयुक्त रूप से रजिस्ट्री कराया गया था। कुर्की के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बलवंत सिंह ,क्षेत्राधिकारी हितेंद्र कृष्ण, तहसील दार विजय प्रताप सिंह तथा मोहम्दाबाद सर्किल के चारों थानों की पुलिस बल भारी संख्या में मौजूद रहे।