आजमगढ़। विकासखण्ड कोयलसा के ग्रामपंचायत कौड़िया में रविवार को आतंकवाद विरोधी दिवस के अवसर पर सोशल एक्टिविस्ट धर्मेन्द्र जायसवाल के नेतृत्व में युवाओं ने अपने देश की अहिंसा एवं सहनशीलता की परम्परा में दृढ़ विश्वास रखते हुए सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करने, मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शान्ति, सामाजिक सद्भाव तथा सूझबूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली विघटनकारी शक्तियों से लड़ने का दृढ़ संकल्प लिया। सोशल एक्टिविस्ट धर्मेन्द्र जायसवाल ने कहा कि आतंकवाद और हिंसा देश के विकास में बहुत बड़ा बाधक है इसलिए आतंकवाद के इस बढ़ते खतरे का सामना करने के लिए सभी जाति और धर्म के लोगों को एक होना होगा। उन्होने कहा कि आतंकवाद का कोई भी जाति और धर्म नहीं होता है इसलिए हमें आतंकवाद को किसी भी जाति, धर्म और समुदाय से कत्तई नहीं जोड़ना चाहिए क्योंकि एक आतंकवादी और हिंसात्मक प्रवृत्ति का व्यक्ति न तो अपने परिवार का ही भला सोचता है और न ही अपने जाति, धर्म, समाज और देश का ही भला सोचता है इसलिए हमें आतंकवाद और हिंसा को कभी भी किसी भी रुप में पनपने ही नही देना चाहिए। उन्होने कहा कि युवाओं के अन्दर बहुत ही अपार और असीमित उर्जा होती है इसलिए कई हिंसात्मक और आतंकवादी संगठन युवाओं को तमाम प्रकार के प्रलोभन देकर अपनी ओर आकर्षित कर लेते हैं और उन्ही युवाओं के माध्यम से ही देश में आतंकवादी और हिंसात्मक घटनाओं को निरंतर अंजाम देते रहते हैं इसलिए युवाओं को कभी भी इन नापाक मंसूबो वाले व्यक्तियों व संगठनों के बहकावे में नही आना चाहिए बल्कि अपनी सकारात्मक उर्जा को सही दिशा में लगाकर स्वयं के साथ ही देश के विकास और तरक्की मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाना चाहिए। इस अवसर पर आकाश, आलोक, अजय, विजय, अरुण, रिंकू, अरमान, रवि, अभिषेक, वृजेन्द्र आदि मौजूद रहे।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.