– पुण्यतिथि पर उन्हें नमन कर दी गई श्रद्धाजंलि
आजमगढ़। समाजसेवी स्व. श्री निवास राय की छठवीं पुण्यतिथि नगर पालिका स्थित कैम्पस में शनिवार की दोपहर में आयोजित की गई। दिवंगत स्वर्गीय राय के चित्र पर श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुए आंगतुकों द्वारा उन्हें नमन किया गया। पुण्यतिथि को संबोधित करते हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रदेश सचिव व उनके ज्येष्ठ पुत्र हरिशंकर राय ने कहाकि उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण उप्र में फल संरक्षण प्रभारी पद से वे 1999 में सेवानिवृत्त हुए। इसके बाद उन्होंने अपना पूरा जीवन समाजसेवा में लगाया है। उन्होंने हमेशा, दीन-दुखियों, मजदूरों, वंचितों के लिए संघर्ष करते हुए हमेशा न्याय दिलाने का काम किया। उनमे एक जनसेवा करने की एक अलग ही नशा था और उनके ही बताए राह पर हम सभी अग्रसरित हैं। आंगतुकों के प्रति हरिओम राय, कृष्णा राय ने आभार जताया। श्रद्धाजंलि व्यक्त करने वालों में प्रधानाचार्य धनंजय पांडेय, अरविन्द त्रिपाठी, हरेराम राय, हरिओम राय, कृष्णा राय, हिमांशु राय, लालता यादव, प्राणपति राय, पूनम राय, पूनम सिंह, राहुल यादव, दीपक कुमार सिंह, वैभव राय, नीलम राय, दीप्ति राय, बीडी आदि मौजूद रहे।