जौनपुर। केराकत लगातार मिल रहीं शिकायत पर एसडीएम नेहा मिश्रा ने एक माह पूर्व कई सालों से एक ही गांव में जमे डेहरी, पुरेंव, मुर्तजाबाद एवं अवहदपुर के लेखपालों का कार्यक्षेत्र बदल दिया, इसके बावजूद लेखपाल अपने स्थानांतरित कार्यक्षेत्र को सफेद पोस में लम्बी पकड़ के होने के नाते उपजिलाधिकारी के आदेश का पालन नहीं कर रहे है। एन केन प्रकाणेन अपने पूर्ववत क्षेत्र में ही सुख सुविधा और निजी स्वार्थ की मलाई काट रहे है। एसडीएम नेहा मिश्रा इस संबंध में बात करने के लिए कई बार फोन किया पर उनका फोन उठा नहीं। संबंधित गांव के ग्रामीण अब जिलाधिकारी को शिकायती प्रार्थना पत्र दे रहे हैं।