रिपोर्ट, वरुण सिंह आजमगढ़ । पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य का एक्शन अपराधियों खिलाफ लगातार जारी है, ऐसा कोई दिन नहीं है, जिस दिन अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई ना होती हो, इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने गोवध में संलिप्त रहें 04 अपराधियों के विरूद्ध हिस्ट्रीशीट खोली है, जिन अपराधियों की हिस्ट्रीशीटर खुली है, उसमें मो0 असहद पुत्र अबरार अहमद निवासी नेवादा थाना फूलपुर (गोवध, HS NO. – 13बी), अनवर उर्फ मुन्नू पुत्र इरशाद अहमद उर्फ खुर्शीद निवासी नेवादा थाना फूलपुर (गोवध, HS NO. – 14बी), इम्तेयाज पुत्र इन्द्रीश निवासी फूलेश थाना दीदारगंज (गोवध, HS NO. – 07बी), नौशाद पुत्र नौबाद निवासी कुशलगांव थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़। (गोवध, HS NO. – 08बी) में शामिल हैं। इसी प्रकार बिलरियागंज पुलिस ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, जानकारी के मुताबिक बिलरियागंज क्षेत्र की एक महिला ने प्रार्थना पत्र दिया, कि कुन्दन सरोज पुत्र सत्यनारायण सरोज उर्फ सतई सरोज निवासी भगतपुर थाना बिलरियागंज द्वारा अपने प्रेम जाल मे फंसा कर शादी करने की बात को लेकर शारीरिक सम्बन्ध बनाया, तथा अब शादी से इंकार कर रहा है के सम्बन्ध मे दिया गया जिसके आधर पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 183/2023 धारा 376/504/506 भा0द0वि0 बनाम कुन्दन सरोज उपरोक्त पंजीकृत किया, थानाध्यक्ष ब्रह्मदीन पाण्डेय ने मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त कुन्दन सरोज पुत्र सत्यनारायण उर्फ सतई सरोज निवासी भगतपुर थाना बिलरियागंज आजमगढ़ को मधनापार मोड़ के पास से घेराबन्दी कर गिरफ्तार जेल भेज दिया