रिपोर्ट, वरुण सिंह । वाराणसी के बहुचर्चित 31 साल पुराने अवधेश राय हत्याकांड का फैसला पांच जून को आएगा, विशेष न्यायाधीश (एमपी/एमएलए) अवनीश गौतम की अदालत में विचाराधीन अवधेश राय हत्याकांड में  बहस पूरी हो चुकी है, सोमवार को मुख्य आरोपी मुख्तार अंसारी की तरफ से वकील श्रीनाथ त्रिपाठी ने 31 पन्नों में लिखित बहस दाखिल की, अभियोजन और बचाव पक्ष में जिरह एवं बहस हुई, बता दें कि मुख्तार अंसारी बांदा जेल से वर्चुअल पेश हुआ,  इसके बाद अदालत ने फैसले की तारीख पांच जून तय की है, इससे पहले बीते शुक्रवार को सुनवाई के दौरान वादी पूर्व मंत्री की तरफ से अधिवक्ता अनुज यादव ने 36 पेज की विस्तृत बहस दाखिल करते हुए आरोपी पूर्व विधायक मुख़्तार अंसारी को दोषी करार दिए जाने की गुजारिश की गई है