रिपोर्ट, वरुण सिंह आजमगढ़। बरदह पुलिस ने फोटो खिचने के विवाद के दौरान हुई मौत के मामले में आरोपित 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । बता दें कि 21 मई को सिनोद चौहान पुत्र स्व0 रामनयन चौहान ग्राम जगदीशपुर की माँ व बहन की फोटो पडोस की लडकी पूजा द्वारा अपने मोबाइल से खींचकर किसी अन्य व्यक्ति को भेजने की बात को लेकर वादी के माँ, पिता व बहन, पडोसी सुक्खू चौहान के घर पूछने गये तो नाराज होकर सक्खु चौहान ने गाली गुप्ता देते लकडी के पटरे से रामनयन को मार दिया गया। जिसके कारण रामनयन चौहान मौके पर ही बेहोस हो गये, जिन्हे एम्बुलेंस से सी.एच.सी. मार्टीनगंज ले गया जहाँ डाक्टर द्वारा रामनयन को मृत घोषित कर दिया गया। इस मामले में अमरजीत उर्फ सुक्खू चौहान पुत्र स्व0बलिराज चौहान, सुभावती चौहान पत्नी अमरजीत चौहान, उमेश चौहान पुत्र अमरजीत चौहान, पूजा चौहान पुत्री अमरजीत चौहान, नीशा चौहान पुत्री अमरजीत चौहान निवासीगण जगदीशपुर थाना बरदह आजमगढ के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई शुरू की गई। सोमवार को उ0नि0 कमला सिंह यादव हमराहियों के साथ मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी के क्रम में मुखबीर सूचना पर मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त व अभियुक्तागण लल्लूगंज बाजार से सोहौली जगदीशपुर जाने वाले मार्ग के मोड़ पर खड़े दो पुरूष व तीन महिला पूछताछ कर हिरासत में लिया गया। अभियुक्तों की पहचान अमरजीत उर्फ सुक्खू चौहान पुत्र स्व0बलिराज चौहान, उमेश चौहान पुत्र अमरजीत चौहान निवासीगण जगदीशपुर थाना बरदह जनपद आजमगढ़  व अभियुक्तागण 3. सुभावती चौहान पत्नी अमरजीत चौहान 4. पूजा चौहान पुत्री अमरजीत चौहान 5. नीशा चौहान पुत्री अमरजीत चौहान निवासीगण जगदीशपुर थाना बरदह जनपद आजमगढ़ के रूप में हुयी। उपरोक्त अभियुक्तों को पुलिस ने जेल भेज दिया ।