– चोरी के 63 हजार नकद व पल्सर मोटरसाइकिल बरामद
आजमगढ़। दम्पत्ति के मोटरसाइकिल की डिग्गी से 1.5 लाख रूपये की चोरी करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार 25 अप्रैल को वादी रामनरेश यादव पुत्र स्व बलिहारी यादव ग्राम छितौनी थाना अतरौलिया जिला आजमगढ़ अपनी पत्नी ललिता यादव के साथ पंजाब नेशनल बैंक शाखा सदावर्ती आजमगढ़ जाकर अपने खाता से 1.2 लाख रूपया निकालकर पहले का 30 हजार रू कुल एक लाख पच्चास हजार रूपया बैंग में करके मोटरसाइकिल की डिग्गी में रखकर घर जा रहे थे। बैकुन्ठ धाम मान्दिर, ब्रह्मस्थान के पास ठेला से मीठा लेने लगे इसी दौरान अज्ञात चोर द्वारा मोटरसाईकिल की डिग्गी से रूपया चुरा लिया गया। चोरी गए बैग में स्टेट बैंक का चेकबुक, पीएनबी बैंक का दो चेक बुक भी था। उपरोक्त के सम्बन्ध में वादी द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र के आधार पर मु0अ0सं0 208/2023 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत हुआ विवेचना प्रचलित है। सोमवार को चेकिंग के दौरान थाना कोतवाली, स्वाट-सर्विलांस टीम द्वारा घेराबन्दी करके हाफिजपुर चौराहे से अभियुक्त विक्की कुमार यादव पुत्र स्व0 नन्दलाल जी निवासी जुराबगंज वार्ड नं0 1 थाना कोढ़ा जनपद कटिहार बिहार को हिरासत में लिया गया। अभियुक्त के कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस 315 बोर एक मिस कारतूस 315 बोर व 3 मोबाइल व 3 चार्जर, 4 सिम एयरटेल लिफाफा सहित, 2 आधार कार्ड, एक शूजा लोहे का पंचर करने वाला, दो डिग्गी तोड़ने वाला लोहे का औजार, नकद 63 हजार, 01 पल्सर मोटरसाइकिल बरामद हुआ।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.