मार्टिनगंज, आजमगढ़। लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट प्रधान जी विश्राम यादव निःशुल्क पुस्तकालय वाचनालय लल्लूगंज पर लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट के संस्थापक संयोजक शिक्षाविद रामदुलार यादव द्वारा आज दोपहर में एक कार्यक्रम के माध्यम से सैकड़ों की संख्या में पहुंचे लोगों को भारत का संविधान महात्मा गांधी द्वारा लिखित और महात्मा गांधी के बारे में लिखी गई। पुस्तकें लोगों को समर्पित की गई बच्चों के लिए महापुरुषों की प्रेरणादाई पुस्तकें पुस्तकालय को भेंट की गई जिसमें सैकड़ों की संख्या में किताबें जो बच्चों को बड़े-बड़े कंपटीशन की तैयारी करने में काम आएंगे। इस अवसर पर शिक्षाविद रामदुलार यादव ने बताया कि हमारे पिता जी सोहोली गांव के 35 साल तक प्रधान रहे और दबे कुचले पिछड़ों की सेवा की लल्लू गंज बाजार में पिताजी और माताजी की स्मृति में लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट द्वारा निःशुल्क वाचनालय और पुस्तकालय 10 वर्षों से स्थापित की गई है और आज इसका नवीनीकरण भी हुआ है जिसमें कई देशी और विदेशी विद्वानों की कई किताबों को छात्र और छात्राओं को पढ़ने के लिए मिलेंगे। जो भी विद्यार्थी यहां पर आकर के आईएएस पीसीएस इंजीनियरिंग की तैयारी करना चाहता है अगर उन्हें किसी भी तरीके की परेशानी होती है और उनकी शिक्षण कार्य में बाधा उत्पन होती है तो उन्हें अच्छे कोचिंग संस्थानों में दाखिला दिलाया जाएगा जिससे गरीब और पढ़ने वाले बच्चों की मदद की जा सके। इस अवसर पर शिक्षाविद रामदुलार यादव, राधेश्याम राय, हृदय नारायण राय, आलोक यादव, अवनीश यादव, अजय कुमार सिंह, रामसेवक, नंदकिशोर राजभर, मानिक चंद पटेल सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे।