अतरौलिया, आजमगढ़। सोमवार दोपहर पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य अतरौलिया थाने का वार्षिक निरीक्षण करने पहुंचे। सर्वप्रथम उन्होंने थाना परिसर, बैरक, भोजनालय का निरीक्षण किया तत्पश्चात उन्होंने थाना परिसर की साफ-सफाई पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि थाना परिसर का वार्षिक निरीक्षण किया गया। सबसे पहले थाने का भ्रमण किया गया जिसमें पिछली बार की अपेक्षा इस बार साफ सफाई में काफी सुधार हुआ है जो थाने के अंदर बैरक बन रहा है उसका कार्य संतोषजनक नहीं है उसकी प्रगति नहीं है। यह बैरक मल्टी स्टोरेज बन रहा है उसके साथ साथ विवेचना कक्ष के लिए निर्देशित किया गया है कि जो ठेकेदार है उससे वार्ता करें। अगर कोई समस्या है तो उसकी रिपोर्ट करें ताकि शासन को अवगत कराया जा सके। बहुत ही आवश्यक है कि हमारे आरक्षियों कि जो रहने की व्यवस्था है वह अच्छी रहे, साथ ही साथ थाने के अभिलेखों का अवलोकन किया गया, काफी चीजों में सुधार हुआ है लेकिन एक चीज है जिसकी जांच खुलवाई गई है। जांच पोस्टमार्टम रिपोर्ट को लेकर है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बारे में उसकी जांच करके संबंधित दरोगा को बाबू कार्यालय में प्रेषित करनी होती है लेकिन वह नहीं की गई है। इसके संबंध में और 2022 के जितने भी पोस्टमार्टम हैं उनके संबंध में एक विस्तृत जांच एडिशनल एसपी के द्वारा की जाएगी, उसके संबंध में निर्देशित किया गया है। अपराधियों के संबंध में जो कार्यवाही की गई है वह संतोषजनक कार्रवाई है। हिस्ट्रीशीट खोलने की कार्रवाई, गुंडा एक्ट की कार्रवाई, हिस्ट्रीशीटरो की चेकिंग। इस संदर्भ में सारे अभिलेख चेक किए गए हैं जिसमें संतोषजनक कार्रवाई की गई है। ग्राम प्रहरी से वार्ता की गई, कुछ पद है जो ग्राम प्रहरी के रिक्त हैं उसके लिए थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया है कि आवेदन प्राप्त कर नियमानुसार कार्यालय में प्रेषित करें। थाने की प्रगति पहले से काफी बेहतर है कुछ चीजें हैं उसके लिए सुधार की आवश्यकता है जिसे निर्देशित किया गया है। उन्होंने कहा कि थाने के लिए जमीन बहुत काफी है। चारों तरफ बाउंड्री कराने के लिए थाने की पैमाइश करा कर उस पर बोर्ड लगाए गए हैं कि कहां तक थाने की बाउंड्री है। अगला कार्य यही है की बाउंड्रीवाल का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा जाए, क्योंकि बहुत बड़ा इसका बजट होगा शासन की स्वीकृति की आवश्यकता होगी,यह कार्यवाही जल्दी की जाएगी। इस दौरान उन्होंने उपस्थित ग्राम प्रहरियों को गमछा और टॉर्च देकर उनका सम्मान बढ़ाया। तापक्षपात थाना परिसर में पौधा रोपण भी किया। मौके पर थाना प्रभारी प्रमेन्द्र कुमार सिंह समेत सभी उपनिरीक्षक, कांस्टेबल, महिला कांस्टेबल मौजूद रहे।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.