मुबारकपुर, आजमगढ़। नगर पालिका मुबारकपुर अध्यक्ष पद के चुनाव में समाजवादी पार्टी की शर्मनाक हार के बाद पार्टी के नगर अध्यक्ष महमूद अख्तर नोमानी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने जिलाध्यक्ष और स्थानीय विधायक को भेजे गए अपने इस्तीफे में इस बात पर दुख व्यक्त किया है कि नगर पालिका चुनाव में पार्टी के बहुत से पदाधिकारियों और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने खुलेआम पार्टी का विरोध करते हुए निर्दल प्रत्याशी डॉ सबा शमीम का समर्थन किया जिससे पार्टी की अविश्वसनीय हार हुई लेकिन एक सप्ताह बाद भी पार्टी द्वारा बागियों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की गई इसलिए ऐसी पार्टी का नेतृत्व मेरे बस की बात नहीं है जिसके कार्यकर्ता समय पर पार्टी का साथ न दे सके। उन्होंने यह भी कहा कि मैं पार्टी में बना रहूंगा लेकिन किसी पद पर रहकर कार्यकर्ताओं को कंट्रोल में रखना मेरे बस की बात नहीं है।