जौनपुर। सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के सिद्धीकपुर गांव में ग्रामीणों ने तांत्रिक को पीटा, पिटाई का वीडियो हुआ वायरल ग्रामीणों द्वारा तांत्रिक की पिटाई की सूचना पर पहुँची पुलिस मामले की जांच पड़ताल मे जुटे। सूत्रों के मुताबिक बीते कुछ दिन पहले सिद्धिकपुर गांव का एक तांत्रिक गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के दुधौरा गांव में झाड़-फूंक करने गया हुआ था। जहां पर ग्रामीणों ने उसे अश्लील हरकतें करते हुए देख लिया था जिसके बाद ग्रामीणों ने मिलकर तांत्रिक की जमकर पिटाई कर दी इस दौरान कुछ लोगों ने तांत्रिक के पिटाई का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पिटाई का वीडियो वायरल होते हैं पुलिस हरकत में आ गई। उक्त मामले पर सरायख्वाजा थाना प्रभारी अखिलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि वीडियो के आधार पर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।