अतरौलिया, आजमगढ़। नगर पंचायत मे मेरा लाइफ, मेरा स्वच्छ शहर अभियान के क्रम में कार्यालय कैंपस में आरआरआर सेंटर का शुभारंभ किया गया। आरआरआर के शुभारंभ दिवस पर नगर के व्यक्तियों द्वारा, जूता बैंक, कपड़ा बैंक, इलेक्ट्रॉनिक बैंक, प्लास्टिक बैंक, बुक बैंक में अपने घरों का अनुपयोगी सामान नगर पंचायत अतरौलिया के कार्यालय कैंपस में आर आर आर सेंटर बैंक पर जमा किया गया। बता दें कि मैं नहीं हूं बेकार, आरआर सेंटर से मुझे मिलेगा नया घर बार, स्लोगन के साथ नगर पंचायत कार्यालय में आर आर आर बैंक का शुभारंभ किया गया। नगर क्षेत्र के लोगों द्वारा इस आरआर आर बैंक में अपने घरों के अनुपयोगी सामानों को दिया जा सकता है जो किसी जरूरतमंद के काम आएगा। बहुत से लोग हैं जो अपने घरों के पुराने व अनुपयोगी सामानों को फेंक देते हैं ऐसे में इस बैंक के खुल जाने से लोग अनुपयोगी सामानों को वहां जमा कर सकते हैं जो जरूरतमंदों के काम आएगा। इस बैंक के खुलने से लोगों में खुशी है।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.