रिपोर्ट, वरिष्ठ पत्रकार शरद चंद उर्फ बबलू मिश्रा (आजमगढ़): उपजिलाधिकारी सगड़ी राजीव रत्न सिंह और पुलिस क्षेत्राधिकारी सगड़ी महेंद्र नाथ शुक्ला के नेतृत्व में सोमवार को देर शाम नगर पंचायत जीयनपुर की दोनों पटरियों से अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू हुआ जो काफी देर तक चला, इस दौरान छोटे व्यापारियों में हड़कंप मचा रहा, इसके अलावा अतिक्रमण करने वालों को नोटिस जारी करने का निर्देश भी दिया गया। सोमवार को उपजिलाधिकारी सगड़ी राजीव रत्न सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी महेंद्र नाथ शुक्ला, कोतवाल यादवेंद्र पांडेय और अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत अमित कुमार यादव ने मछली मार्केट से सड़क की दोनों पटरियों से अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू किया। मछली मार्केट से जीयनपुर चौक और चौक से अजमतगढ़ रोड पर चले अभियान में जेसीबी से दर्जनों टीन सेट गिरा कर नगर पंचायत के लोग उठा ले गए। मिठाई के कई दुकानदारों द्वारा सड़क पर ही बनाए गई सीढ़ियों को तत्काल हटाने का उपजिलाधिकारी ने निर्देश दिया। अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत जीयनपुर को निर्देशित करते हुए एसडीएम ने कहा कि जिन जिन लोगों ने नाली के बाहर अतिक्रमण कर रखा है। उन्हें हर हाल में नोटिस इस आशय के साथ जारी की जाए, कि अतिक्रमण तत्काल हटा ले अन्यथा प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाया जाएगा तो उसका हरजा और खर्चा भी जमा कराया जाएगा। अतिक्रमण अभियान के दौरान व्यापारियों में अफरा-तफरी मची रही।