रिपोर्ट, अबुल फैज (मुबारकपुर) आजमगढ़ । जनता की सहूलियत के लिए नगर पालिका परिषद मुबारकपुर में अधिशासी अधिकारी की अध्यक्षता में प्रत्येक सोमवार को जनसुनवाई केंद्र बनाया गया है, जिसमें नगर से जुड़ी हुई समस्याओं को और लोगों की समस्याओं को निरंतर एवं तत्परता के साथ कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी, इसी कड़ी में सोमवार को प्रातः 10:00 बजे से लेकर 2:00 बजे तक अधिशासी अधिकारी प्रतिभा सिंह ने जनसुनवाई के तहत दर्जनों लोगों के आवेदनों पर विचार करते हुए आवश्यक कार्रवाई हेतु दिशा निर्देश दिया, इस संबंध में अधिशासी अधिकारी प्रतिभा सिंह ने बताया कि लोगों के अनुरूप जन सुनवाई हेतु प्रत्येक सोमवार को सुनिश्चित किया गया है लोग अपनी समस्याओं को लेकर निर्धारित समय में अपनी बातों को रखे जो समय रहते निदान किया जा सकेगा, मुबारकपुर के लोगों का कहना है कि यह एक अच्छी पहल है, अधिशासी अधिकारी द्वारा की जा रही सुनवाई से पीड़ित लोगों को न्याय मिलेगा ।