रिपोर्ट, वरुण सिंह बलिया जनपद के बैरिया थाने पर एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, एक 40 वर्षीय विधवा जो तीन बच्चों की मां है, एक 18 वर्षीय युवक शादी करने के लिए अड़ गया, जानकारी के मुताबिक बैरिया थाना क्षेत्र की महिला का मायका रेवती थाना क्षेत्र में है, महिला कुछ दिन पहले एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए सहतवार गई थी, उसकी मुलाकात शहर के काजीपुर निवासी युवक से हो गई, जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई, महिला का एक पुत्र 11 वर्ष और दूसरा दो वर्ष का है, इसके अलावा एक छह वर्ष की पुत्री भी है, बड़े पुत्र को भी अपनी मां का उस युवक से मिलना-जुलना अच्छा नहीं लगता था, पुत्र आपत्ति करता था तो उसकी मां पिटाई कर देती थी, परिजनों ने इसकी शिकायत बैरिया थाने में की, इसके बाद पुलिस ने युवक और उस विधवा को थाने में बुलाया,थाना प्रभारी थानाध्यक्ष शिवचंद यादव ने बताया कि अगर युवक की वैधानिक उम्र शादी के लिए हो गई, होगी तो कोई इन दोनों को रोक नहीं सकता है, अगर युवक की उम्र शादी के लिए वैध नहीं होगी तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।