आजमगढ़ में एबीवीपी के कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट मामले में एक नामजद व चार अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज

रिपोर्ट, वरुण सिंह आजमगढ़। रोडवेज के पास स्थित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यालय में रविवार की देर रात दबंगों द्वारा कार्यकर्ताओं को मारपीट कर घायल करने वाले एक आरोपी व चार अज्ञात के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत पंजीकृत कर जांच शुरू कर दिया है, बता दें कि
रविवार की देर रात कोई जगह द्वारा एबीवीपी के कार्यकर्ताओं को मारपीट कर घायल कर दिया इस मामले में शहर कोतवाली में देर रात तक एबीवीपी के कार्यकर्ता करवाई के लिए डटे रहे, जानकारी के मुताबिक रोडवेज स्थित एबीवीपी कार्यालय जो कि दूसरे तल पर स्थित है, नीचे मुख्य मार्ग के किनारे दुकान पर कुछ लोग शराब पिए, इस दौरान एबीवीपी कार्यालय के नीचे सीढ़ी के पास लघुशंका करने लगे, तभी एक एबीवीपी कार्यकर्ता ऊपर से जब सीढ़ी से नीचे उतरा तो उसने देख लिया, उसने इसका विरोध किया, जिस पर लघु शंका कर रहे युवक ने अपने साथ बाहर मुख्य मार्ग पर अन्य कई युवकों से जब यह बात बताई, तो मनबढ़ आक्रोशित हो गए, और एबीवीपी कार्यालय में जाकर बुरी तरीके से 4 सदस्यों के साथ मारपीट किए, घायल कार्यकर्ताओं ने इसकी सूचना रोडवेज चौकी के पुलिसकर्मियों को दी, पुलिस पहुंची और दोषियों को डांटकर कर भगा दिया, इसके बाद पीड़ितों ने संगठन के अन्य लोगों को सूचना दी, कुछ ही देर में कई कार्यकर्ता शहर कोतवाली पहुंच गए थे, इस प्रकरण को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए मुकदमा पंच कर कार्रवाई शुरू कर दिया है